Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने धूमधाम से मनाया संस्थापक दिवस, गोविंद राम खेतान को मिला विशेष डाक सम्मान!



रानीगंज: गुरुवार को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का सभागार उत्सव और सम्मान का गवाह बना, जहाँ संगठन ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना संस्थापक दिवस मनाया. इस विशेष अवसर पर, रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के दूरदर्शी संस्थापक गोविंद राम खेतान की 100वीं जयंती को यादगार बनाते हुए, भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित एक विशेष डाक कवर (डाक टिकट) जारी किया.


गोविंद राम खेतान: एक दूरदर्शी नेता को श्रद्धांजलि

इस ऐतिहासिक डाक कवर का विमोचन कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ. इनमें आसनसोल के पोस्ट सुपरिटेंडेंट अंशुमान, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्त, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी शामिल थे. खेतान परिवार की ओर से गोविंद राम खेतान के सुपुत्र राजेंद्र प्रसाद खेतान, उनकी धर्मपत्नी सुशीला खेतान, महेंद्र खेतान, पौत्र हर्षवर्धन खेतान और रोहित खेतान, तथा पुत्रवधू रीना खेतान और वाणी खेतान ने भी विमोचन में भाग लिया.रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम के अरुण भरतिया और शरद कानोडिया भी इस महत्वपूर्ण क्षण के साक्षी बने.


संगठन के अध्यक्ष रोहित खेतान सह गोविंद राम खेतान के पोते ने बताया कि उनके दादाजी ने 1959 में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना की थी. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि यह विशेष डाक कवर न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे रानीगंज के लिए सम्मान का विषय है. रोहित खेतान ने अपने दादाजी के प्रयासों को याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी बदौलत रानीगंज और आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे में ग्रुप डायलिंग की सुविधा (पहले ट्रंक कॉल की जगह) शुरू हुई थी, और बर्दवान से कोलकाता तक ईएमयु ट्रेनें चलनी शुरू हुईं. यहाँ तक कि रानीगंज जैसे ब्लॉक स्तर के शहर में ट्रेजरी की व्यवस्था भी उन्हीं के अथक प्रयासों का परिणाम थी,इसके अलावा कई ट्रेनों का ठहराव,उखड़ा,जामुड़िया चैम्बर को कॉमर्स के स्थापना में उनके योगदान का उल्लेख किया .चैयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि गोविंद राम खेतान ने हमेशा लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाए रखा है, और क्षेत्र के औद्योगिक व व्यापारिक विकास के लिए उनके प्रयास अतुलनीय हैं, जिन्होंने व्यापारियों को एक मंच प्रदान करने के लिए रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स की नींव रखी. आसनसोल को जिला बनाने में उनकी भूमिका का उल्लेख तथा उनके साथ किए गए कार्यों को श्रोताओं के बीच शेयर किया.


सामाजिक कार्यों का भी रहा बोलबाला

संस्थापक दिवस समारोह में रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ,समाजसेवी सत्यनारायण दारूका और रानीगंज, आसनसोल तथा आसपास के क्षेत्रों के तमाम चैंबरों के अध्यक्ष व सचिव भी उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया.


चैंबर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया. रानीगंज एथलेटिक क्लब के लगभग 80 खिलाड़ियों को टी-शर्ट और अन्य सम्मान सामग्री प्रदान की गई, जो खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. इसके अलावा, दूसरे सत्र में 350 जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया गया, और दिव्यांगों को व्हीलचेयर व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई, जिससे समुदाय के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है.ततपश्चात भजन संध्या का भी आयोजन की गई.


इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, कार्यक्रम समिति चेयरपर्सन अरुण भरतिया, शरद कनोडिया, महासचिव अरुमय कुंडू, कोषयाध्यक्ष रूबी गढ़वाला ,मनोज केशरी सह रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान, तथा चैंबर के अन्य सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से