Champion Security Ad Pbtv

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रानीगंज में भाजपा द्वारा पाकिस्तान के झंडे पैरों तले रौंदे गए



रानीगंज: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में रानीगंज विधानसभा भाजपा मंडल-1 के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ से लेकर स्टेशन तक नेताजी सुभाष रोड पर 10 स्थानों पर पाकिस्तान के झंडे रखे, ताकि आने-जाने वाले लोग और वाहन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ सकें.



रानीगंज मंडल-1 के भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में दिनेश सोनी, राजा भौमिक, शंकर साव, विनोद रावत, विजय साव, रवि केसरी,शताब्दी चटर्जी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.




शमशेर सिंह ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने चुन-चुनकर हिंदू पर्यटकों की हत्या की, उससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. लोग अपने-अपने तरीके से इस घटना का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में, आज रानीगंज मंडल-1 भाजपा ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ से स्टेशन तक सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए, ताकि लोग उन्हें कुचलकर आगे बढ़ सकें."



उन्होंने आगे कहा, "22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की घटना में कश्मीर गए 26 पर्यटकों की हत्या की गई थी.इसके खिलाफ, भाजपा मंडल-1 ने रानीगंज में पंजाबी मोड़ से लेकर स्टेशन तक सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए, ताकि लोग उन्हें पैरों तले कुचलते हुए आगे बढ़ सकें."


विरोध प्रदर्शन के दौरान, रानीगंज के आनंद लोक मोड़, रजबाड़ी मोड़, श्याम मंदिर के निकट ,स्कूल मोड़ सहित विभिन्न महत्वपूर्ण इलाकों में सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे रखे कर रौंदे गए और 22 अप्रैल की घटना का विरोध किया गया, शमशेर सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,