कोलकाता : जेल से रिहा होने के बाद तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने कहा वे भविष्य में अपने खून के रिश्तेदारों से किसी प्रकार का संबंघ नहीं रखना चाहते. उन्होंने शुक्रवार को ऐसी विस्फोटक टिप्पणी की. बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुब्रत मंडल ने शुक्रवार को नानूर में अपने गांव हटसेरंडी में दुर्गा पूजा की तैयारियों का दौरा किया। उनके साथ उनकी बेटी सुकन्या मंडल भी थीं. इस दिन वह बोलपुर स्थित अपना घर छोड़कर सीधे गांव वाले घर आ गये। सबसे पहले मंदिर में जाकर मां को प्रणाम किया . फिर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह भी पूजा में शामिल होंगे.\









0 टिप्पणियाँ