रानीगंज-आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस ने बल्लभपुर बांसतला चौराहे के सामने धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला समाधिपति विश्वनाथ बाउरी ने कहा शांतिपूर्ण बंगाल को अशांत करने की साजिश रची जा रही है. इसके साथ ही आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया.ज्ञात हो कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की अखिल भारतीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राज्य के हर ब्लॉक में धरना देने का आदेश दिया है. इसी कड़ी में यह धरना प्रदर्शन किया गया, यहां पर पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति बिश्वनाथ बाउरी के अलावा आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण दास, बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रमुख सिधान मंडल और प्रमुख तृणमूल नेता उपस्थित थे. इस बारे में विश्वनाथ बाउरी ने कहा कि जो घटना घटी है उसके जितने निंदा की जाए कम है .टीएमसी इस मामले में सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के पक्ष में है ,लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष इस पर राजनीतिक कर रही है. वह बेहद दुर्भाग्य जनक है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच से अब सीबीआई कर रही है ,लेकिन जिस तरह से जूनियर डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं ,और ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं .इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .उनको चिकित्सा सेवा नहीं मिल रही है ,उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों से अपील की है कि वह कम पर लौटे लेकिन अभी तक जूनियर डॉक्टर काम पर नहीं लौटे हैं. उन्होंने भी जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की क्योंकि इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विश्वनाथ बाउरी ने कहा कि अपराधी का कोई दल नहीं होता. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है .उन्होंने कहा के इस मामले में जो भी दोषी है उनको कड़ी से कड़ी सजा देने के पक्ष में टीएमसी ने शुरू से ही आवाज उठाई है.









0 टिप्पणियाँ