आसनसोल-हीरापुर के ध्रुबडांगा में एक युवक को गोली मार दी गयी. आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत ध्रुबडांगा इलाके में एक युवक की गोली मार दी गयी. घायल युवक का नाम आदित्य मंडल है. गंभीर हालत में उसे आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया. हालत बिगड़ने पर युवक को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. आदित्य मंडल के दोस्तों ने बताया कि गुरुवार की रात ध्रुबडांगा सेवा समिति के सामने कुछ दोस्त एक साथ खड़े थे. बेटली नाम के युवक के हाथ में बंदूक थी और अनमोल नाम का दूसरा युवक बंदूक खींच रहा था. उस वक्त किसी तरह बंदूक से गोली निकल गयी. उसमें से आदित्य मंडल की आंखें अंदर चली गईं और सिर बाहर निकल आया। आदित्य मंडल का काफी खून बह गया और उसे गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनका तबादला बर्दवान कर दिया गया. उस घटना में कोई और दुश्मनी तो नहीं है, इसकी जांच हीरापुर थाने की पुलिस कर रही है. पुलिस आदित्य मंडल से इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा महज मजाक था या हत्या की कोशिश.









0 टिप्पणियाँ