कोलकाता (पीबी टीवी)| कोलकाता में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसको सुनकर और देखकर सभी को अचानक से विश्वास नहीं हो रहा है. एक बेटे ने अपने ही माँ की हत्या कर, उसके शरीर को एक प्लास्टिक में लपेटकर रख दिया था. यह घटना कोलकाता के महेश्तला 19 नंबर वार्ड एकरा जगन्नाथ नगर पश्चिम पुकुरपार इलाके की है। इस घर से जब दुर्गंध निकलना शुरू हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घर से एक महिला का रक्तरंजित शरीर बरामद किया। आरोप है कि बेटे और बहू ने मिलकर माँ की हत्या कर दी और प्लास्टिक में लपेटकर रख दिया। पुलिस ने इस मामले में बहु को गिरफ्तार का पुलिस स्टेशन ले आई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार प्रभा नाथ नामक व्यक्ति बेटा और बेटी के साथ रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्या बेटे विजय नाथ के शादी के बाद शुरू हुई. शादी के बाद माँ और बहु के बीच विवाद होता था। विजय नाथ अपनी माँ को अधिकतर पीटा करता था। हमेशा ही विवाद रहता था. स्थानीय लोगों को कहना है की संपत्ति विवाद के कारण बेटे और बहू मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी और प्लास्टिक में लपेट कर रख दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर बेहाला के विद्यासागर अस्पताल में भेज दिया है साथी पूरे मामले की जांच में जुट गई है.









0 टिप्पणियाँ