रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अधिकारियों और रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारीयों और सदस्यों के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया




रानीगंज-रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन में गुरुवार को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अधिकारियों और रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारीयों और सदस्यों के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के कोलकाता जोन के सेंट्रल प्रोसेसिंग कॉल हेड सानूजित मोहंती उपस्थित हो कर सदस्यों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र काफी पुरानी बैंक है. इसकी स्थापना 1935 को हुई थी और 1969 में इसका राष्ट्रीयकरण हुआ था .उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र हमेशा कोशिश करते रहती है कि अपने ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा प्रदान की जाए .उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के व्यापार में काफी बढ़ोतरी हुई है और अब बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के प्रबंधन से जुड़े लोगों की कोशिश है. कैसे पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा फैलाया जा सके. उनकी कोशिश यह रहेगी कि अब हर जिले में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की दो शाखाएं खोली जाए .इनमें बेहद कम ब्याज पर स्टूडेंट लोन की व्यवस्था है.इसके अलावा व्यापारियों के लिए भी ₹1 से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन की व्यवस्था है. इसके अलावा जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवाया जाएगा, जिससे कि वह सरकार के विभिन्न सब्सिडी अपने अकाउंट में पा सकें.उन्होंने कहा कि अगर कोई विद्यार्थी बैंक में आरडी खोलता है तो आगे चलकर अगर वह बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहता है तो उसे अच्छी खासी रियायत दी जाती है. इस मौके पर संवाददाता सम्मेलन में मौजूद रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैंकिंग कमेटी के चेयरमैन अनिल लूहारूवाला ने कहा की रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की कोशिश रहती है कि जब भी इलाके में बैंक खुले. उनके साथ रानीगंज के व्यापारियों का सीधा संपर्क बनाने की कोशिश की जाए .उन्होंने कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एक ब्रिज का काम करती है जिससे कि व्यापारियों और बैंक के बीच एक अच्छा संबंध बने और बैंक को भी फायदा हो और व्यापारियों को भी बिना किसी परेशानी के बैंकों का फायदा मिले. उन्होंने कहा कि आज का यह इंटरएक्टिव सेशन काफी सार्थक रहा. बैंक के अधिकारियों ने अपनी बैंक की परियोजनाओं के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी और व्यापारियों के भी कई सवालों के जवाब आज के इस कार्यक्रम के जरिए मिल गए. इस मौके पर यहां बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की तरफ से सानूजीत मोहंती (सेंट्रल प्रोसेसिंग कॉल हेड, कोलकाता ज़ोन),अभिषेक कुमार सिंह (विपणन अधिकारी रानीगंज शाखा ,शालिनी प्रिया (शाखा प्रबंधक - रानीगंज शाखा,नीलकंठ आचार्य बैंक स्टाफ तथा रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की तरफ से अनिल लुहारूवाला, अध्यक्ष बैंकिंग समिति , प्रदीप बाजोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष ,राजेश जेनेरीवाला, संयुक्त सचिव , अरुण भरतिया, चेयरमैन आरसीसी ,अरुणमय कुंडू, मानद सचिव,सीए स्मिथ झुनझुनवाला,उज्ज्वल मंडल, कार्यकारिणी सदस्य , मनिश अग्रवाल, पायल अग्रवाल, सुरभि मोदी, अनिल सिंह, आदि उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली