कोलकाता - चुनाव से पहले एक बार फिर से पश्चिम बंगाल अशांत हो गया है. महिला भाजपा समर्थक की मौत के बाद इलाके में अशांति का माहौल है.
बंगाल में मतदान से 48 घंटे पहले नंदीग्राम में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की घटना को लेकर तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदीग्राम में गुरुवार की सुबह से हंगामा मचा हुआ है. दुकानों और घरों में तोड़-फोड़ की गई और आग लगा दी गई. सड़कों पर पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालात से निपटने के लिए केंद्रीय बल की तैनाती की गई है. इस बीच, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कांथी की जनसभा में कहा है कि आज जो नंदीग्राम में हुआ है उसका बदला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कानूनी रूप से प्रतिकार करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.
इधर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, अशांति की लपटें फैलती गईं है. काला धुआं दूर से देखा जा सकता है. खबर है कि एक के बाद एक कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई है. कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय बल तैनात किये गये है.
दरअसल पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग से पहले नंदीग्राम में बुधवार की रात को हिंसा के दौरान एक महिला पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके वर्कर्स पर हमला किया. जिसकी वजह से बीजेपी महिला कार्यकर्ता की जान गई है. इस हमले में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
हालांकि, टीएमसी ने हिंसा से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह चल रही थी, जिसकी वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को देखते हुए यहां कई चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं.









0 टिप्पणियाँ