छठे चरण के चुनाव से पहले फिर अशांत हुआ बंगाल : सड़क पर उतरे भाजपा समर्थक, कई जगहों पर किया सड़क जाम, दुकानों में लगाई आग




कोलकाता - चुनाव से पहले एक बार फिर से पश्चिम बंगाल अशांत हो गया है. महिला भाजपा समर्थक की मौत के बाद इलाके में अशांति का माहौल है.

 बंगाल में मतदान से 48 घंटे पहले नंदीग्राम में जबरदस्त हंगामा  शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की घटना को लेकर तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदीग्राम में गुरुवार की सुबह से हंगामा मचा हुआ है. दुकानों और घरों में तोड़-फोड़ की गई और आग लगा दी गई. सड़कों पर पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालात से निपटने के लिए केंद्रीय बल की तैनाती की गई है. इस बीच, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कांथी की जनसभा में कहा है कि आज जो नंदीग्राम में हुआ है उसका बदला लिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कानूनी रूप से प्रतिकार करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.

इधर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, अशांति की लपटें फैलती गईं है. काला धुआं दूर से देखा जा सकता है. खबर है कि एक के बाद एक कई घरों और दुकानों में आग लगा दी गई है. कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं. स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय बल तैनात किये गये है.

दरअसल पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग से पहले नंदीग्राम में बुधवार की रात को हिंसा के दौरान एक महिला पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया.  बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके वर्कर्स पर हमला किया. जिसकी वजह से बीजेपी महिला कार्यकर्ता की जान गई है. इस हमले में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. 

 हालांकि, टीएमसी ने हिंसा से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह चल रही थी, जिसकी वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को देखते हुए यहां कई चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली