जामुड़िया - अपने जीवन को सफल बनाने हेतु चंदन साव का सपना एक दुकान बनाने का था, लेकिन कई बाधाओं के कारण उनका सपना टूट गया .थक हार कर वह साइकिल से कोलकाता के नंदकुमार से केदारनाथ के यात्रा के लिए निकल पड़े. कोलकाता से केदारनाथ मंदिर तक साइकिल यात्रा . एक बार बाबा शिव के दर्शन की मनोकामना पूरी हो. ऐसी आशा लेकर वह केदारनाथ के लिए निकल पड़े. गुरुवार को जामुड़िया अंचल पहुंचे चंदन साव ने कहा, "मैंने अपनी दुकान बनाने के लिए तीन बार कोशिश की लेकिन कई बार दुकान बनाने में बाधाएं आईं,पर सफल नहीं हो पाया. फिर मैंने बाबा शिव की याद में केदारनाथ मंदिर जाने का सोचा"दुकान बनाने की चाहत पूरी करने के लिए मैं साइकिल से घर से केदारनाथ मंदिर के लिए निकल पड़ा. केदारनाथ मंदिर के दर्शन में लगभग 15 से 20 दिन का समय लगेगा.










0 टिप्पणियाँ