जामुड़िया-जामुड़िया के समाजसेवी बुलेट मंडल ने अपना जन्मदिन आज एक स्कूली बच्चों के साथ फल देकर मनाया. जामुड़िया के समाजसेवी बुलेट मंडल ने जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 के बोगड़ा प्राथमिक विद्यालय एवं बोगड़ा कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को फल वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया. बुलेट मंडल ने इस मौके पर कहा कि अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैंने सबसे पहले घाघर बुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की फिर मैंने दो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को केले और सेब वितरित किए. इस दौरान जयदीप मुखर्जी और पार्थ गेनी भी मौजूद थे .बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स (दुर्गापुर) के सचिव दिलीप सरायां भी मौके पर मौजूद थे. इस खास दिन पर स्कूल के छात्रों को खुशी देने के लिए यह एक छोटी सी मेरी पहल है ,लोगों का सहयोग मिला तो मैं आगे भी इस तरह के सामाजिक मुलक कार्यों को हमेशा करुंगा.










0 टिप्पणियाँ