जामुड़िया : जामुड़िया हाट तला स्थित जामुड़िया हिन्दी हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला एवं हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह तीन दिवसीय चित्रकला एवं हस्तकला की प्रदर्शनी विद्यालय में किया गया था. उस दिन प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के परिचालन समिति के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया था. प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता मे कक्षा के अनुसार विद्यार्थियों को चार समूहों में बांटा गया था. सोमवार को विद्यालय के सभागार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले 45 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा 60 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया.विद्यालय के पूर्व सचिव पवन कुमार मावण्डिया, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश चौधरी, जीवन ज्योति के सचिव सलीम अंसारी, विद्यालय के पूर्व शिक्षक रामकुमार केसरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर पवन कुमार मावण्डिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विद्यालय में पहली बार चित्रकला एवं हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आप सभी विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है .यह बहुत ही सुंदर संदेश है, भविष्य में भी इस प्रकार का कार्यक्रम होना चाहिए ,ताकि आप सभी विद्यार्थियों का मनोबल ऊंचा रहे. इस स्कूल के शिक्षक प्रभारी रोहनराम रजक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया था ओर अपने कला को प्रस्तुत कर इस स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है. उसे देखते हुए आने वाले समय में ओर भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. इस मौके पर कोशलेश सिंह, बिनोद साव , सुरेश पांडे,मोनिका कुमारी वर्मा,, संतोष साव,प्रबीर कुमार सरकार, करणजीत तांती,शमशेर अंसारी, नीरज शर्मा ,रणवीर महतो,उत्तम मुखर्जी , प्रतिमा चौहान संतोष साव ,शंभू रजक, सुरेश पाण्डे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ