आसनसोल : आसनसोल माइन्स बोर्ड ऑफ हेल्थ की बोर्ड बैठक रविवार को आसनसोल कोर्ट परिसर स्थित माइन्स ऑफ हेल्थ के कार्यालय में हुई। इस बैठक में राज्य के विधि एवं श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल के नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय और माइंस ऑफ हेल्थ के अधिकारी उपस्थित थे। बोर्ड बैठक में माइंस ऑफ बोर्ड ऑफ हेल्थ को सुचारू ढंग से संचालन करने, बोर्ड की संपत्ति को व्यवसायिक उपयोग में लाने, स्थिति को सुदृढ़ बनाने एवं कर्मचारियों को बढ़ाने एवं कर्मचारियों के कार्य स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के बाद मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ कोलयरी क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर कार्य करती है। हालांकि वर्तमान समय में इसके कई सेंटर बंद पड़े हैं। क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कर्मचारियों की संख्या कम है। इसे देखते हुए आज बैठक की गई । जिसमें कई सारे निर्णय लिए गए हैं।जेसै बोर्ड की कितनी जमीन है। हम उसे किस उपयोग में ला सकते हैं। जिसमें निर्णय लिया गया है कि नींघा के समीप नेशनल हाईवे पर 5 बीघा जमीन है।जिसको लेकर प्रचारित किया जाएगा कि कोई कमर्शियल उपयोग के लिए इस जमीन को लीज पर ले सकते हैं। वही इस यूनिट को पहले की तरह बेहतर ढंग से संचालन किया जा सके। इसको संचालन को लेकर ईसीएल और बीसीसीएल से पैसा आवंटित होता है। लेकिन वह पैसा काफी कम है। इसलिए इसको लेकर कोल इंडिया को पत्र लिखा जाएगा कि कोल इंडिया इसमें आर्थिक सहयोग करें।यह कार्य आसनसोल नगर निगम और जिला परिषद मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लेकिन फिलहाल यह भी समीक्षा की गई कि यहां कितने कर्मचारी हैं और कहां-कहां कार्य कर रहे हैं। जो लोग कार्य नहीं कर रहे हैं उनसे भी कार्य करवाया जाए।









0 टिप्पणियाँ