पांडवेश्वर --: पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत बहुला ग्राम पंचायत के इस्ट जामबाद मांझी बस्ती में स्माइल भारत फाउंडेशन की और से लगभग 50 जरूरत मंद बच्चो को स्कूल बैग पुस्तक,कलम और पेंसिल का वितरण किया गया।इस दौरान कालवीर सिंह अठवाल ने कहा कि हमलोग पिछले कई दिनों से विचार कर रहे थे कि जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे होते है जो आगे पड़ना चाहते है फिर भी किसी आर्थिक स्तिथि के कारण पड़ नही पाते है हम उन बच्चों के लिये कुछ करना है उनकी मदद करना है।आगे चल कर हमलोग हर गांव में जा-जा कर सर्वक्षण करेंगे ताकि हमे पता चले की किस-किस को मदद की जरूरत है।हम सभी चाहते है की पश्चिम बर्दवान के अंचल हर ग्राम तक हम मदद कर पाये।स्माइल भारत फाउंडेशन के इस कदम को इस्ट जामबाद मांझी बस्ती निवासी व तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मनोज तुरी ने कहा स्माइल भारत फाउंडेशन का कदम सराहनीय है।ऐसा हर संस्था को करना चाहिए ताकी जरूरतमंद बच्चों को किसी प्रकार की कोई कमी ना हो,इस दौरान समाइल भारत फाउंडेशन के सदस्य रजत गिरी,सोनू कुमार नोनिया,अजय कुमार,राहुल पासी,सचिन विष्वकर्मा,पिंटू बाउरी आदि उपस्थित रहे।









0 टिप्पणियाँ