जामुड़िया : प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया की और से सोमवार को श्रीपुर मोड़ स्थित गुंजन पार्क में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक वन भोज का आयोजन किया गया .इस अवसर पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, चुरूलिया फाड़ी के प्रभारी विश्वजीत राॅय, ट्रफिक ओसी अर्णव मंडल , समाज सेवी ओम प्रकाश बाजोरिया को पुष्प गुच्छ, शाल ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर जामुड़िया, आसनसोल ,रानीगंज, अंडाल ,पाण्डेशवर, के पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम में पत्रकारों ने व्यंजनों का आनंद उठाते हुए मौजूदा वक्त में समस्याओं से जूझते पत्रकारों के भविष्य को लेकर चर्चा की बतौर पत्रकार समाज के प्रति अपने दायित्व को और बेहतर तरीके से निभाने का संकल्प लिया. विधायक हरेराम सिंह ने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है ,ऐसे में पत्रकारों के कंधे पर समाज सुधार की जिम्मेदारी टिकी है .पत्रकार हर समय हमें इलाके की समस्याओं से अवगत कराते हैं, ताकि हम उन समस्याओं का समाधान कर जनता को सुविधा पहुंचा सके.जामुड़िया अंचल के सभी पत्रकार भी काफी कर्मठ है. उन्होंने पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा पुलिस एवं पत्रकार दोनों जनता की सेवा के लिए काम करते है.मीडिया के माध्यम से हमें देश दुनिया समेत आसपास इलाकों की जानकारी मिलती है.पुलिस की तरह पत्रकारिता का काम भी काफी जोखिम भरा होता है ऐसे में सभी पत्रकारों को सावधानी के साथ काम करना चाहिए.पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हर वक्त तत्पर है. इस प्रकार के आयोजन से पुलिस तथा पत्रकारों के बीच मधुर संबंध स्थापित होता है. दौड़-भाग भरी जिंदगी से हटकर कभी इस प्रकार एक साथ समय बिताना भी जरूरी है. मौके पर राखी कर्मकार, रोहनराम रजक, गोपाल सिंह,प्रेस क्लब के अध्यक्ष गुरमीत सिंह,सत्येन मुखर्जी,दिलीप साव सहित जामुड़िया, रांनीगंज,आसनसोल के काफी संख्या में पत्रकार मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ