आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत संत जोसेफ स्कूल के पीछे आसनसोल रेलवे अस्पताल कॉलोनी परिसर स्थित झाड़ियों मे एक व्यक्ति का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसकी खबर फैलते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।घटना के संबंध में स्कूल के एंथोनी नामक एक कर्मचारी ने बताया कि 7:30 बजे सुबह स्कूल खोलने के लिए आएं, तो उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि वे लोग शौच के लिए गए थे। वहां एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ है। वहां एक साइकिल भी खड़ी है।लेकिन आग की कहीं निशान नहीं है। इसके बाद यह खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई।लोगों ने इसकी सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। हालांकि पुलिस तहकीकात कर रही है कि आखिर मृतक कैसे जला। उसे किसी ने जला कर फेंक दिया है,अथवा ठंड के कारण कहीं अलाव तापते हुए, वह आग के भेंट चढ गया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। लेकिन अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने गए अभिभावकों ने अपनी आशंका जाहिर किया की ठंड के कारण अलाव तापने के समय युवक आग के चपेट में आ गया होगा।जिसके कारण वह जल गया। लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं। लेकिन यह पुलिस के तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि सच्चाई क्या है।मृतक कौन है। वह साइकिल से कहां जा रहा था।









0 टिप्पणियाँ