राम कुमार खैतान ट्रस्ट के वार्षिक समारोह में दिव्यांगो को दी जाएगी व्हील चेयर,ट्राई साईकल,एवं हियरिंग ऐड




 रांनीगंज- रामकुमार खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 22 जनवरी को रांनीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स में संस्था का वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ट्रस्ट की तरफ से 500 लोगो को कंबल,दिव्यांगो को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर एबं श्रवण यंत्र आदि दिए जाएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं संस्था के ट्रस्टी राजेन्द्र प्रसाद खेतान ने शुक्रवार को बर्न्स प्लाट स्तिथ नंदलाल जालान फाउंडेशन ट्रस्ट के भवन ने एक संवाददाता सम्मेलन कर दिया.इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था के अन्य ट्रस्टी विष्णु खैतान,सदस्य रोहित खैतान भी मौजूद थे.राजेन्द्र प्रसाद खैतान ने कहा की 1970 से इस ट्रस्ट की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं .उन्होंने बताया कि रामकुमार खेतान उनके दादाजी थे जिनकी याद में माता प्रसाद खेतान, सत्यनारायण खेतान, गोविंदराम खेतान ने इस ट्रस्ट की स्थापना की थी. यह तीनों रामकुमार खेतान के बेटे थे .इस ट्रस्ट के जरिए विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं. हर साल तकरीबन 20 से 30 लाख रुपए सामाजिक कार्यों में खर्च किए जाते हैं. इनमें रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स को 5 लाख रुपए दान दिया गया, अयोध्या में एक गेस्ट हाउस बन रहा है उसके लिए 11लाख रुपए दिए गए.श्री सीताराम जी भवन को ₹5 लाख दिए गए, मरवाडी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल को 5 लाख रुपये, स्पोर्ट्स असेंबली को 5 लाख रुपये,मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिल्ली में बनाये जा रहे भवन के लिए 11 लाख रुपये, रांनीगंज में मरवाडी युवा मंच द्वारा दिव्यांगो के लिए लगाये गये शिविर के लिए ढाई लाख रूप्ये प्रदान किये गए है. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए अगर किसी भी छात्र को मदद की जरूरत है तो रामकुमार खेतान ट्रस्ट हमेशा उसके लिए तत्पर है. इससे पहले भी सैकड़ों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में मदद पहुंचाई गई है जो आज सीए ,इंजीनियरिंग ,मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर समाज में प्रतिष्ठित है. रामकुमार खेतान ट्रस्ट का सिर्फ एक ही उद्देश्य है यह समाज को और किस ढंग से बेहतर किया जा सके. आरपी खेतान ने बताया कि 22 तारीख को होने वाले कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र तो प्रदान किए जाएंगे .साथ ही शहर के चार प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉ रामदुलाल बोस,डॉ सुशोभन भौमिक, व्यवसायी एवं समाजसेवी राजकुमार क्याल एवं सुनील नन्दी को सम्मानित किया जाएगा .उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी सहित तमाम गणमान्य लोगों के रहने की संभावना है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली