महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण : अशोक रूद पार्षद आसनसोल नगर निगम

बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए हर समय रहेंगे तत्पर : सुरजीत सिंह मक्कड़





आसनसोल कराटे होम पॉइंट सोसाइटी की तरफ से बर्नपुर के प्रांतिक क्लब में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता द्वारा खास करके महिला बच्चियों में आत्मरक्षा के गुणों के बारे में जानकारी दी गई कराटे कोच गणेश प्रसाद ने बताया कि हम लोग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें बच्चों से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया है शरीर के साथ-साथ आत्म रक्षा के लिए यह कराटे बहुत ही अहम योगदान देते हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के 78 नंबर वार्ड के पार्षद अशोक रूद्र उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई सारी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आत्मरक्षा के गुण सिखाए जा रहे हैं आज आसनसोल कराटे होम पॉइट सोसाइटी की तरफ से यहां पर देखा गया है खास करके बच्चियों की संख्या कराटे सीखने में ज्यादा है और इसकी जरूरत भी है आत्मरक्षा के लिए काफी सराहनीय है इस कार्यक्रम में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा इलाके में बच्चियों और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का ज्ञान गणेश जी बांट रहे हैं और उनकी टीम काफी सराहनीय है हम लोग इस तरह के बच्चों के विकास के कार्य में हर समय साथ में है इस कार्यक्रम में विशेष रुप से सांस्कृतिक कार्यकर्म एवं कराटे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया बर्नपुर प्रांतिक क्लब में सरस्वती पूजा विसर्जन के बाद यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था 





अध्यक्ष बिशाल खेतान,‌सचिव बिशाल साव, गणेश प्रसाद अयोजन करता इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए क्योशी जयंत मुखर्जी समाज सेवी सुरजीत सिंह मक्कड़, बर्नपुर टाउन के पार्षद अशोक रुद्र, चित्तरंजन के मोहम्मद रबिद इकबाल, मंजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर इस प्रोग्राम की शुरुवात की । प्रतियोगिता में 2 से 4 साल के बच्चों के कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान आयुष्मान सिन्हा द्वितीय दक्ष गुप्ता एवं तृतीया अयांश गुप्ता को मिला अतिथियों ने इन्हे मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली