कुल्टी-राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के डिबूडीह चेकपोस्ट पर सोमवार संध्या के समय सड़क दुर्घटना को केन्द्र कर कुछ लोगों ने पुलिस पर जम कर लाठी डंडों से किया हमला । इस दौरान पुलिस की वाहन, चौकी सहित कई बईको में जबरदस्त तोड़फोड़ किया गया। बताया जा रहा है कि घटना में तीन पुलिस जख्मी वही तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया। घटना की खबर पाते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट अभिषेख मोदी एसीपी सुकान्त बनर्जी के नेतृत्व में कुल्टी थाना चौरंगी फाडी बराकर पुलिस कलतानेश्वरी फाडी, कंबोट फोर्स घटना स्थल पर पहुचते ही उपद्रब कारी फरार हो चले। इस दौरान पुलिस ने तीन उपद्रवियों को हिरासत में लिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या चेकपोस्ट पर एक बाइक सवार सड़क पर जबरदस्त टक्कर हुइ। इस दौरान बाइक सवार झारखंड के बताया जाता है जिसे केंद्र कर उपद्रवियों ने चेकपोस्ट पर जमकर पुलिस की मौजूदगी में चलाया गया तांडव ।











0 टिप्पणियाँ