आसनसोल : अपनी मांगों को लेकर आसनसोल फ्रूट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से मुलाकात की। मालूम हो कि आसनसोल के होलसेल मार्केट को कालीपहाड़ी में स्थानांतरण करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा काली पहाड़ी में 40 दुकानें बनाई जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर आसनसोल फ्रूट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने अमरनाथ चटर्जी से मुलाकात कर कहा कि जरूरत के हिसाब से 400 दुकानों की जरूरत है। परंतु सिर्फ 40 दुकानें बनाई जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों की बातें सुनी, इसके बाद अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल बाजार के फल सब्जी एवं मछली के थोक व्यवसायियों को लेकर 15 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाए जो अपनी समस्याओं को लेकर आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों एवं जिला शासक के साथ बैठक करेंगे और एक समाधान निकालेंगे। इसे लेकर व्यवसायियों ने सहमति जताई।










0 टिप्पणियाँ