दुर्गापुरः दुर्गापुर नगर निगम के 19 नंबर वार्ड बेनाचिटी जल खबर गली संग्लगन आनंद धारा ऑडिटोरियम हॉल में सर्व भारतीय तृणमूल कांग्रेस का 26 तमा प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था शाम को। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में इलाके के ही छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई इस दौरान उपस्थित 19 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद एवं एमआईसी प्रभात चटर्जी सहित वार्ड के तृणमूल कार्यकर्ता महिला और पुरुष मौजूद थे। छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अंकन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें करीब डेढ़ सौ छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया समाप्त होने के बाद आवृत्ति प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें भी 50 से ऊपर छोटे-छोटे बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। समापन के बाद प्रथम द्वितीय तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।









0 टिप्पणियाँ