जामुड़िया-- जामुड़िया ब्लॉक एक कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई. इस अवसर पर सदस्य पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा की वर्तमान समय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा देश को संकट से उबारने में मददगार साबित होगी . योजना आयोग का प्रारूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजादी से पूर्व दिया था,जिसे स्वतंत्र भारत में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने योजना आयोग का गठन कर विकास की प्यास और समृद्धि की भूख को पहचाना और उसे कार्य में परिणित किया. प्रखर राष्ट्रवाद के नाम पर धार्मिक वितंडाबाद फैलाकर जो लोग शासन में आना चाहते हैं उनके खिलाफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि यह भारत माता के सच्चे सपूत नहीं है इस अवसर पर उपस्थित थे ब्लॉक अध्यक्ष परितोष बाउरी सोमनाथ चटर्जी जिला सचिव, कांग्रेस नेता वकील अंसारी, मोहम्मद आसिफ खानआदि .दूसरी और जे के नगर पोस्ट आफिस मैदान में नेताजी के जन्म जयंती पर स्थानीय इंटक की और से नेताजी की प्रतिमा पर माल्यदान कर श्रद्धा अर्पित की गयी. जबकि इस अवसर पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में 82 छात्रो ने हिस्सा लिया,सभी को पुरष्कृत किया गया.इस मौके पर इंटक नेता बबलू सिन्हा,साधन मिश्रा सहित अन्य इंटक कार्यकर्ता मौजूद थे.











0 टिप्पणियाँ