रानीगंज- शुक्रवार की रात रानीगंज थाने की पीसी पार्टी पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना के आधार पर रानीगंज के रेलवे थाना क्षेत्र से दो युवकों को दो आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कमर में दबी दो सेमी ऑटोमेटिक 7 एमएम पिस्तौल ,2 सिम कार्ड ,6 हजार नगद एवं एक मोटर बाइक बरामद किया . गिरफ्तार किए गए लोगों में पराश कोल के बेनियाडीही कोलियरी के निवासी रवींद्र कुमार हरिजन और एक अन्य डंगाल पाड़ा निवासी सूरज राम को गिरफ्तार किया.सूरज राम पहले बाराबनी थाना क्षेत्र से हुए पोकलैन डकैती की घटना में शामिल था. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल डॉक्टर सुरेश कुलदीप सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग रानीगंज इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे. पीसी पार्टी पुलिस सक्रिय होने के कारण गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही. पत्रकार वार्ता में एसीपी सेंट्रल श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर सुदीप दासगुप्ता, पीसी पार्टी के एसआई हिमाद्रीशेखर बर्मन विशेष रूप से मौजूद थे.










0 टिप्पणियाँ