रांनीगंज- स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर तीराट के हाड़ाभांगा स्तिथ बादु शिवानंद सेवाश्रम ने बांधना पर्व के अवसर पर आदिवासी समाज की महिलाओं को कपड़े व आर्थिक सहायता प्रदान की. तथा सातवीं कक्षा की कुछ किताबें नहीं खरीद पाने वाली सुखी मुरमु की पुत्री को किताबें दी गई .वहीं स्थानीय महिला पानी हेम्ब्रम को लगभग ग्यारह महीने से सरकार द्वारा राशन नहीं मिल रहा है, उसे चावल दाल तेल मसाला के लिए आर्थिक सहायता दी गई है.










0 टिप्पणियाँ