निघा का गुंजन पार्क सज गया नए वर्ष के आगमन के लिए,जुटने लगे लोग पिकनिक करने




 जामुड़िया - सभी लोग इस उत्साह के साथ रहते हैं कि साल के अंतिम महिना में से नए वर्ष में अपने परिवार के संग एक साथ रहकर पिकनिक करने के माध्यम से समय बिताने का मौका मिल सके, लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो सालो से लोगों के मनसूबे पर जैसे ग्रहण लग गया था. साल के अंतिम महिना दिसम्बर से शुरू होने वाले सभी पार्क ओर पिकनिक स्पॉट पर पिछले दो सालो से उस तरह लोगों की भीड़ नहीं देखी गयी थी, लेकिन इस वर्ष साल के अंतिम महिना 25 दिसम्बर से ही सभी पार्क ओर पिकनिक स्पॉट पर अपने घर के सदस्यो के साथ काफी भीड़ देखने को मिल रहा है.इसी क्रम में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग दो श्रीपुर मोड़ के पास स्थित एकमात्र निघा गुंजन पार्क को ओर भी बेहतर तरीके से पिकनिक करने वाले लोगों के लिए आकर्षनीय तरीके से सजाया गया है,एक और जहां रंग -रोगन की गई है,वहीं बच्चो के मनोरंजन के लिए तरह तरह झुले की वयवस्था की गई है.ज्ञात हो कि इस पार्क के रख रखाव का जिम्मा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनेरेट के अंतर्गत जामुड़िया थाना को दी गयी है.पुलिस द्वारा एक और जहां पिकनिक करने आने वाले लोगो के लिए चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था है,वहीं शराब पीने ,नशा करने वाले तथा हुड़दंग मचाने वालो पर पुलिस की सख्त कार्यवाही की जाती है.महिलाओं के लिए सौचालय की व्यवस्था है. पिकनिक करने आये लोगों को खाना बनाने में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो उसके लिए जगह जगह पर पानी पाईप लाईन की वयवस्था की गई है. पार्क के भीतर मे गंदगी ना हो इसके लिए जगह जगह पर कूड़ेदान की वयवस्था, पार्क गेट के बाहर चार चक्का वाहन ओर दो चक्का वाहन के लिए पार्किग की वयवस्था की गई है .पिकनिक करने के लिए आये लोगों के साथ किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी ना हो इसके लिए प्रशासन की और वालंटियर की कड़ी वयवस्था की गई है.पार्क के रख रखाव के खर्च के लिए पार्क की एंट्री शुल्क 10 रुपये ली जाती है,पुलिस के द्वारा बच्चो के मनोरंजन के लिए मैजिशियन द्वारा मैजिक शो की व्यवस्था की गई है,जिसका लोग भरपूर आनंद लेते देखे जा रहे है, मिली आंकड़ो के अनुसार रानीगंज एवं जामुड़िया में एकमात्र पिकनिक स्पॉट होने के कारण रोजाना सैकड़ो लोगो का आगमन होती है,जिसका जनवरी माह से और अधिक बढ़ने की उम्मीद है.जामुड़िया पुलिस द्वारा इस पार्क का और अधिक विस्तारीकरण किया जा रहा है,एक विशाल तालाब भी जिसकी साफ सफ़ाई तो कर दी गई है,भविष्य में इसमें बोटिंग की भी कल्पना की जा रही है. पारिवारिक सुरक्षा एवं अन्य सारी सुविधाएं को देख कर अंचल वासियों के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट के रूप में यह गुंजन पार्क परिणित होता नजर आ रहा है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली