रांनीगंज-रानीगंज के रॉयल ग्राउंड में आयोजित 6 ठा पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तक मेला के दूसरे दिन जाड़े की धूप में चित्रांकन प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में चार श्रेणियों में लगभग सात सौ प्रतियोगियों ने भाग लिया. जहां सर्दियों की सुबह, पुस्तक मेले की थीम पर आधारित चित्र और अपनी मर्जी से प्रतिभागियों ने पेंट और ब्रश से कैनवास पर चित्रों को उकेरा. उसके बाद दिन में आयोजित संगोष्ठी स्वाधीन भारत और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये.ततपश्चात पृतुल मुखोपाध्याय द्वारा संगीत प्रस्तुत की गयी. हालांकि मेला के दूसरे दिन भी पुस्तक मेले के बुक स्टॉल पूरी तरह से भरे नहीं . आयोजकों का दावा है कि कुछ दिनों में सभी स्टाल भर जाएंगे.
इस मेला को सफल बनाने में विश्वनाथ बनर्जी,दीपक गोप,अरुण भरतिया,पार्षद ज्योति सिंह आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.










0 टिप्पणियाँ