जामुड़िया -शुक्रवार को जामुड़िया से चाँदा जाने वाले मुख्य सड़क अखलपुर मोड़ के समीप विधायक कार्यालय में सुपर शक्ति फाउंडेशन करखाना की और से शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएसआर के तहत एक शव वाही वाहन का उद्घाटन विधायक हरेराम सिंह ओर मेयर विधान उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि माकपा के 44 सालो के शाशन काल के बाद जब मै यहां से विधायक बना तो मैंने यहाँ के लोगों को सुविधा के लिए एम्बुलेंस, फायर गाड़ी दिलाया .उसके बाद मैन आज सुपर शक्ति फाउंडेशन करखाना के उच्च अधिकारी से एक शव वाही वाहन देने की मांग की थी उन्होंने तुरंत ही इस मांग को पुर्ण किया. इसके लिए इस करखाना के सभी अधिकारीयो को धन्यवाद देता हूँ और मैं आशा करता हूँ कि आने वाले समय में यहाँ करखाना के तरह से और भी समाजिक मुलक कार्य किया जायेगा. मौके पर सुपर शक्ति फाउंडेशन कारखाना के उच्च अधिकारी दिलीप अग्रवाल ने कहा इस इलाके में।कारखाना द्वारा सिर्फ माल उत्पादन करना ही मेरा लक्ष्य नहीं,बल्कि यहाँ के लोगों को सुविधाएं भी देना हमारा कर्तव्य है. सीएसआर के तहत इन इलाकों मे बिजली की सुविधा, रास्ता ,आदिवासी बच्चों के लिए बेहतर स्कुल की सुविधा, नाले की सुविधा, कुआँ का सुविधा, तालाब में स्नान करने के लिए घाटो की सुविधा ओर कई सुविधा प्रदान किया गया है. इस दौरान मौके पर कारखाना के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ,ए वी पी वाणिज्य अरुण तुलसियान, सीएसआर अधिकारी इशांत जैन, जेनेरल मैनेजर एके वर्मा, नयन खान, पंकज सिंह, शेख शानदार, साधन राॅय, शेख दिलदार, तारकेशवर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
0 टिप्पणियाँ