Champion Security Ad Pbtv

गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वितीय बार अध्यक्ष बने जोगिंदर सिंह




बराकर ---- बराकर हनुमान चढ़ाई निवासी जोगिंदर सिंह गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी बराकर शाखा के दूसरी बार अध्यक्ष बने, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दर्शन सिंह को 77 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की।मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह बल के नेतृत्व में यह चुनाव संपन्न किया गया एवं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिंदर सिंह 77 और दर्शन सिंह को कुल 22 मत मिले हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस मतदान में कुल 107 मतदाता हैं,जिसमें पूरे 100मत दिए गए। मतदाताओं में केवल 1 मतदाता का वोट तकनीकी कारण से रद्द किया गया।आगे उन्होंने जानकारी दी कि यह चुनाव सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ तथा उक्त चुनाव का नामांकन 30 जुलाई और नाम वापसी का समय 2 अगस्त तक का था जिसमें 2 व्यक्तियों ने ही नामांकन किया था। श्री बल ने बताया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के नियमानुसार कराई गई और वैलेट पेपर के द्वारा चुनाव संपन्न कराया गया उन्होंने कहा कि उक्त चुनाव 3 वर्ष के लिए किया गया है,इसके पूर्व वर्ष 2019 में सर्वसम्मति के साथ जोगिंदर सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था। मतदान के दौरान मतदाताओं के वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड के जांच के बाद ही मतदान की प्रक्रिया की गई।चुनाव के अवसर पर महिला पुलिस और अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी,ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराई जा सके और गिनती की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट के निगरानी में की गई।इस अवसर पर जोगिंदर सिंह को सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह बल, परवलिया गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मलकीत सिंह, कुल्टी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह,सचिव हरदीप सिंह सहित अन्य लोगों ने उत्तरण पहनाकर सम्मानित किया।चुनाव जीतने पर जोगिंदर सिंह ने अपने वक्तव्य को रखते हुए कहा कि वे अपने सिक्ख समाज के लोगों की विकास के लिए सदैव अग्रसर एवं प्रयासरत रहेंगे। इस चुनाव के मौके पर चार चुनाव पदाधिकारी अमरजीत सिंह सलूजा उर्फ सोकी, मनजीत सिंह अरोड़ा उर्फ बबलू, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह के अलावा वीरेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, जितेंद्र सिंह,अशोक सिंह, विश्वजीत सलूजा सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई,इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक मतदान में 86 वर्षीय सुजान सिंह सलूजा ने भी मतदान किया।चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जोगिंदर सिंह ने गुरुद्वारा में अरदास कराई तथा गुरुद्वारा में उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से