आसनसोल : गारुई नदी के सफाई को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय काफी चिंतित है तथा इसके निदान को लेकर बैठक भी कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय के सभागार में मेयर बिधान उपाध्याय ने उप मेयर अभिजीत घटक, निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, निगम के अभियंता, लैंड विभाग के अधिकारी, कृषि एवं बीएलआरओ विभाग के अधिकारीयों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक किए। बैठक के दौरान उन्होंने गारुई नदी की गहराई से सफाई, नदी किनारो को विस्तृत रूप से चौड़ा करने के मुद्दे पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। नदी की सफाई कार्य के लिए लगाए जाने वाले यंत्र, मशीनों की सूचि बनाकर निगम मुख्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गये। उसके पूर्व नगर निगम की इंजिनियरिंग विभाग की टीम नदी का मुयायना कर जरूरी मशीनों की सूची तैयार करेगी। बैठक में उपस्थित इंजिनियरो से सफाई से संबंधित कई जानकारी ली गई और सफाई कार्य जल्द आरंभ करने के निर्देश दिए गये। इस दौरान मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि गारुई नदी की सफाई तृणमूल के चुनावी घोषणा पत्र का प्रमुख एजेंडा था। तृणमूल अपने वादे के अनुसार काम आरंभ कर चुकी है। गारुई नदी के कारण बरसात में आसनसोल के रेलपार इलाके में भारी तबाही आ जाती है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी नगर निगम बोर्ड के स्तर से गारुई नदी की सफाई को लेकर काम किये जाते रहे हैं। रेलपार में गारुई नदी से सटे इलाकों में कई किलोमीटर तक गार्ड वाल तैयार किये गये। ताकि बरसात के कारण गारुई नदी का अतिरिक्त पानी नदी के किनारे रह रहे लोगों के आवासो में प्रवेश न कर सके। इसके साथ ही पिछले बोर्ड मे एक डीपीआर राज्य सरकार को नगर निगम मुख्यालय की ओर से भेजा जा चूका है। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष गारुई नदी मे आने वाले बाढ़ और उसके परिणाम को रोकने के लिए नदी की सफाई आरंभ की जायेगी। नदी को जेसीबी मशीन और अन्य मशीनों से गहरा किया जायेगा। सृष्टिनगर से लेकर गोपाल नगर तक नदी की पूरी तरह सफाई की जायेगी, ताकि बरसात मे नदी का अतिरिक्त पानी पूरी तरह से बह जाये और किनारो की और प्रवाह न हो। उन्होंने कहा कि सफाई के काम के लिए जरूरी मशीनों की सूची तैयार कर टेंडर कर काम आरंभ किया जायेगा।









0 टिप्पणियाँ