आसनसोल-आसनसोल कुल्टी थाना अंतर्गत ईसीएल के सोदपुर एरिया अंतर्गत चिनाकुडी के तीन नंबर कोलियरी में सोमवार सुबह से श्रमिकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। श्रमिकों का आरोप है कि उनके पे स्लिप में इनकम टैक्स के रुपए ज्यादा काटे जा रहे हैं। इसके साथ ही श्रमिकों का यह भी कहना है कि उनके पे स्लिप में उनके पिता या फिर खुद काम करने वाले कर्मी के नाम गलत लिखे हुए हैं इन सारे चीजों को लेकर श्रमिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सभी ट्रेड यूनियन के बैनर तले चल रहे इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एजेंट और मैनेजर का घेराव किया गया, बाद में खनिज प्रबंधन की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।









0 टिप्पणियाँ