रांनीगंज-हिंदू संप्रदाय के प्रमुख त्योहारों में से एक रंगों का त्योहार होली के मौके पर गिरजा पाड़ा स्थित जानी-मानी प्रमिला संघ संगठन की ओर से इस वर्ष पहली बार होली मिलन समारोह का आयोजन उनके इलाके में किया गया. प्रमिला संघ की महिला सदस्यों ने मिलकर इस कार्यक्रम का संचालन किया, छोटी बच्चियों से लेकर बड़े बुजुर्गों को सम्मिलित कर नाच गाने कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से योगदान दिया पियाली बनर्जी, नीला दत्ता, मुनमुन मित्रा, सविता दास, अल्पना सिंघ, सूतापा चक्रवर्ती, विजयलक्ष्मी बनर्जी एवं रूपा दास ने.











0 टिप्पणियाँ