आसनसोल लोकसभा उपचुनाव कि भाजपा प्रत्याशी बनी अग्निमित्रा पाल



आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर सीपीआईएम एवं तृणमूल कांग्रेस पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. आखिरकार भाजपा ने भी शुक्रवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्र पौल को अपना प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले चर्चाओं में कई नाम सामने आ रहे थे ,जिसमें जितेंद्र तिवारी मिथुन चक्रवर्ती, सोनू निगम आदि नामों पर चर्चा चल रही थी. काफी समय लेने के बाद भाजपा ने आखिरकार आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल को अपना प्रत्याशी चुना है.

अग्निमित्र पाल के भाजपा प्रत्याशी बनने की सूचना मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है .इस विषय पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि भाजपा ने मुझे लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाकर जो मुझ पर विश्वास दिखाया है. उस पर मैं पूरा खरा उतरने की कोशिश करूंगी. इससे पहले मैं आसनसोल दक्षिण की विधायक पद पर हूं. इस पद पर रहते हुए मैंने जिस तरह से समर्पण होकर इलाके में कार्य किया है उसे देखते हुए जनता मुझे फिर से सांसद के रूप में चुनेगी. प्रत्याशी बनने के बाद शनिवार को अग्निमित्र पाल अपने गुरु प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अजीत कुमार भट्टाचार्य से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल जिस तरह से आतंकी राजनीति कर रही है उसे जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता का साथ भाजपा के साथ है. तृणमूल ने जिस तरह से नगर निगम चुनाव में धांधली की है. इसका बदला जनता लोकसभा उप चुनाव में जरूर देगी. प्रत्याशी बनने पर उन्होंने कहा कि जनता भाजपा का कोई भी प्रत्याशी बने इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानती है. नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से विश्व की राजनीति में अपना लोहा मनवाया है वह सभी लोग देख रहे हैं. रसिया एवं यूक्रेन के युद्ध में जिस तरह से युक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युद्ध में हस्तक्षेप पर युद्ध बंद करवाने की मांग की इससे पता चलता है, कि मोदी की विश्व राजनीति में कितना महत्व है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली