पांडेश्वर के विधायक का विवादित बयान का वीडियो हुआ वायरल, जितेंद्र तिवारी का कटाक्ष




आसनसोल : सोमवार की देर रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। जिस वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वे इस वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के कर्मियों को कह रहे हैं कि जो कट्टर भाजपा समर्थक है। उन्हें मना नहीं किया जा सकता है। लेकिन आप लोग उन भाजपा समर्थकों को धमकाईये कि यदि आप वोट देने जाते हैं। तो यह माना जाएगा कि आप ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है। लेकिन वोट के बाद आप कहां रहेंगे। आपका क्या होगा। आप खुद समझ ले। यदि वोट देने नहीं जाएंगे तो ठीक है। टीएमसी आपके साथ रहेगी। आप शांति से सुख चैन से अपना व्यापार करें नौकरी करें। अमन से रहे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के चुनाव संयोजक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पांडेश्वर के विधायक यह समझ गए हैं कि यदि आम जनता वोट करेगी तो तृणमूल कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। इसलिए वह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धमकाने की बात कर रहे हैं। वह अनुवर्त मंडल का शिष्य हैं।कुछ दिन बाद उनके गुरु जेल जाने वाले हैं। अपने साथ लूडो खेलने के लिए कहीं इनको भी जेल में न बुला ले। वहीं भाजपा ने इस विवादित बयान को लेकर विधायक की गिरफ्तारी की भी मांग की है। जबकि टीएमसी विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किया जा रहा है। वे अभी देखे नहीं हैं। देखने के बाद ही बताएंगे क्या है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा है। वही पश्चिम बर्दवान जिला के तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से मैंने यह वीडियो देखा। इस पर मैं विधायक से बात करूंगा। क्या सच्चाई है। अभी इसके बारे में मुझे पूर्ण जानकारी नहीं है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस धमका कर वोट नहीं लेती है। तृणमूल कांग्रेस के द्वारा जो विकास किया गया है। विकास के आधार पर हम लोग वोट मांगते हैं। इस मामले पर विधायक के ऊपर कार्रवाई करने के संबंध में उन्होंने कहा की उनके ऊपर अभिषेक बनर्जी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी हैं। वे लोग इस मामले को देखेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली