रानीगंज-रानीगंज कोल फील्ड क्लब की तरफ से पिछले 11 सालों से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इस साल भी 12 वेन साल डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता रविवार रेलवे मैदान में की गई. टूर्नामेंट का उद्घाटन रानीगंज रेलवे स्टेशन के मैनेजर मनोज सिंह, अंडाल जीआरपी सुजैन सिंह के हाथों फीता काटकर, झंडा फहरा कर किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में 93 नंबर वार्ड के पार्षद आलोक बोस,91 नंबर वार्ड के पार्षद राजू सिंह, डॉक्टर दिबेन्दु दास,डॉ एन के कालोटिया, डॉक्टर शुभेंदु माझी उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 9 टीमों ने हिस्सा लिया,जिसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों की टीमों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया.भोर 3:30 बजे तक चले इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में उड़ीसा की टीम ने जीत अपने नाम कर ली, वही रनर टीम उत्तर प्रदेश की रही. विनर टीम उड़ीसा को 50 हजार चेक और ट्राफी इनाम के रूप में दी गई, वहीं रनर टीम को 30 हजार नगद और ट्रॉफी दी गई.प्रतियोगिता में रानीगंज कोल फील्ड क्लब के अध्यक्ष विकास नंदी, सचिव पप्पू सिंह, कोषाअध्यक्ष पप्पू देवघरिया, सदस्य नरेश सिंह, सुभाष गोराई आदि उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ