रानीगंज-रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित छह -सात नंबर इलाके में टीएमसी पार्टी ऑफिस का उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने फीता काटकर किया. इस दौरान आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक और विधायक तापस बनर्जी को फूलों का गुलदस्ता और उत्तरीय पहना कर सम्मानित किया गया. विधानसभा चुनाव के बाद आसनसोल नगर निगम चुनाव में भी टीएमसी की जीत होने के बाद जगह जगह पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है.इस दौरान पार्टी कार्यालय के पास स्थित मैदान में करीबन 350 महिलाओं को कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम में 88 नंबर वार्ड पार्षद नेहा साव के साथ कई टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद थे.









0 टिप्पणियाँ