निरसा-झारखंड के निरसा थाना अंतर्गत घागरा पंचायत के पंचायत भवन में पांडरा कान्यकुब्ज समाज द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन घागरा पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रमिला घटवारिन के द्वारा किया गया.
मोके पर कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष कानन गोपाल मिश्रा, सचिव- अमल कुमार मिश्र, सदस्य - किशोर कुमार मिश्र, आशीष कुमार तिवारी रोमा प्रसाद तिवारी समिति-ममता गोराई, डॉक्टर सुष्मिता, डॉक्टर आजम के टीम सहित और अन्य भी सदस्य मौजूद थे .इस अवसर पर आयोजक मंडली के सदस्यों ने बताया कि समाज के ऐसे लोग जो चिकित्सा केंद्र में जाकर अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं,उनलोगों को ध्यान में रखकर यह शिविर आयेजित की गयी, जहां काफी संख्या में लोग लाभान्वित हुए.आगे भी समाज द्वारा इस तरह का सेवा मूलक कार्य जारी रहेगी.











0 टिप्पणियाँ