बेनाचिटीः दुर्गापुर के दामोदर नदी में बुधवार की सुबह को पांच युवक मिलकर दामोदर नदी में स्नान करने गए थे ।स्नान करने के लिए जैसे ही उतरे जिसमें एक युवक पानी में डूबने लगा तभी उसे बचाने के लिए चार युवक काफी प्रयास किया मगर बचा नहीं पाए स्थानीय लोगों ने देख तुरंत पानी में उतरे और चार युवक को बचा लिया एक युवक की मौत हो गई। घटनास्थल पर बरजोडा थाना की पुलिस पहुंची और युवक को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम विजय प्रमाणिक (16) है। वह काकंसा इलाके के राय डांगा का रहने वाला है। घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल ।वही युवक के घर पर दुख का मातम छाया हुआ है।









0 टिप्पणियाँ