जामुड़िया - रंगों का त्योहार होली शांति पूर्वक मनाने को लेकर रविवार की शाम जामुड़िया थाना के सभागार में शान्ति कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जामुड़िया थाना के प्रभारी संजीव दे, मेजोबाबु अजय कुण्डू, चुरूलिया फांड़ी प्रभारी विश्वजीत राॅय, स्थानीय पार्षद शेख शानदार, अब्दुल हाउस, मृदुल चक्रवर्ती, बंदना रूईदास, संजय बनर्जी, श्रावणी मंडल, मुस्तफीज हसन, घनश्याम जयसवाल, बानेशवर हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. बैठक के दौरान जामुड़िया थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी त्योहार होते हैं, सभी मिलकर भाई चारे के साथ मनाते हैं. रंगों का त्यौहार होली भी शान्ति पुर्वक मनाना है. इलाके में जितने भी शराब की दुकानें हैं सब को बंद किया जायेगा, डीजे पर पाबंदी रहेगी. प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार समय से लोगों को होली खेलना होगा. जामुड़िया थाना की ओर से सभी इलाकों में पुलिस की रहेगी कड़ी नजरदारी, ताकि कोई भी इलाकों में किसी तरह की अशांति उत्पन्न ना हो सकें.









0 टिप्पणियाँ