रानीगंज-रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुरुवार की संध्या होली मिलन समारोह नंदलाल जालान फाउंडेशन के मैदान में किया गया. कार्यक्रम के दौरान चैम्बर के सलाहकारों एवं नवनिर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कोलकाता से आये कलाकार राम कृष्ना घोष एवं उसकी पत्नी उमा घोष द्वारा कई गजल की को प्रस्तुति लोगो ने खूब सराहा.
चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है. मुझे विश्वास है कि आने वाले नए कमिटी चेंबर के मान सम्मान को और भी आगे बढ़ाएंगे. निर्वाचित अध्यक्ष अरुण भर्तिया कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान सचिव मनोज केसरी कोषाध्यक्ष रूबी गढ़वाल एवं उनके कार्यकारिणी सदस्यों को बेहतर टीम बताते हुए चैम्बर द्वारा और अधिक व्यवसाई हित तथा सामाजिक कार्यो को करने की आशा जताया. इस अवसर पर चेंबर के सलाहकार कन्हैया सिंह, विजय खेतान,अशोक सराफ एवं राज कुमार क्याल मुख्य रूप से उपस्थित थे.गजल गायकों द्वारा प्रस्तुत "चुपके चुपके रात दिन,हम तेरे शहर में आए हैं, मुसाफिर की तरह, जाना कहां है ठिकाना बता दे. चिट्ठी आई है ,चिट्ठी आई है कि प्रस्तुति ने लोगो को बांधे रखा. कार्यक्रम में फास्बेक्की के पवन गुटगुटिया, अजय खैतान,पांडेश्वर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेन्द्र रक्षित,उखड़ा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सराफ,जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जय प्रकाश डोकानिया,सचिव प्रदीप डोकानिया सहित रांनीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे.











0 टिप्पणियाँ