रानीगंज- मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप का रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार की संध्या रानीगंज का रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के सभागार में हुई. इस अवसर पर एक और जहां विवेक बगड़िया द्वारा रंग बिरंगे होली के गीतों पर संस्था के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर जम कर नृत्य किया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा भी प्रस्तुत किया जिसमें श्रद्धा तिवारी द्वारा प्रस्तुत नृत्य को लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप एक ऐसी संस्था है जिसमें 75 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के सदस्य मौजूद हैं, एवं प्रत्येक पर्व त्यौहार में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर भारतीय लोक संस्कृति को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका पालन कर रहे हैं ,यही नहीं संस्था के सदस्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं .उन्होंने श्रद्धा तिवारी के नृत्य को देखकर उसकी यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम के सयोंजन कर्ता अशोका अरोड़ा एवं विमल बाजोरिया थे, जबकि कार्यक्रम में पीके सिंह ,ओम भुवालका, महेंद्र साव, मोहन भदानी, डॉ मनोज कुमार, मनोज केसरी , मनोज कुमार तिवारी, बबलू सिंह,नन्हे शर्मा, ललित क्याल, ललित झुनझुनवाला, रवि केसरी, प्रदीप कुमार सिंह, पप्पू गढ़वाला आदि उपस्थित थे. इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ जोड़ी के रूप में मोहन भदानी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विवेक बगड़िया द्वारा गाए एक से बढ़कर गीत के धुन पर संस्था के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्य जमकर नाचे एवं आनंद मगन हो उठे.










0 टिप्पणियाँ