आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला के अध्यक्ष अनुवर्त मंडल सोमवार को आसनसोल पहुंच पार्षदों और संगठन के पदाधिकारियों के बैठक के बाद एक संवाददाताओं के साथ एक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने अपना चर्चित नारा खेला होबे को दोहराते हुए कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भी खेला होबे। यह सीट तृणमूल कांग्रेस जीतेगी मैंने 2017 में भी कहा था कि तृणमूल कांग्रेस 200 से अधिक सीटें लाएगी 2021 में भी कहा था कि हम लोग 220 पीछे पार करेंगे और यही हुआ और मैं आसनसोल लोकसभा सीट को भी कह रहा हूं कि यह तृणमूल कांग्रेस जीतेगी इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा। वहीं आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक वह राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने कहा कि हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल लोक सभा उप चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। 12 अप्रैल को चुनाव है। यह हम लोग के लिए एक संघर्ष है। जिसको लेकर आज बैठक की गई। जिसमें बीरभूम जिला के अध्यक्ष अनुवर्त मंडल को हम लोगों का सहयोग करने का दायित्व दिया गया है। वह आज से अंचल स्तर पर संगाठत्मक बैठक करेंगे। यह सीट कैसे जीता जाए। इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे।










0 टिप्पणियाँ