आसनसोल - आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में बीरभूम जिला के रामपुरहाट हत्याकांड की मामला विपक्षी दलों ने हाथों हाथ लिया है. इस घटना को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा तृणमूल पर हमले वार है. भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पाल इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर प्रहार कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुवर्त मंडल जहां जाते हैं. वहां लाश की ढेर लग जाती है। इसलिए वे आसनसोल में प्रवेश ना करें नहीं तो यहां भी अशांति फैल जाएगी। इसको लेकर वे चुनाव आयोग से शिकायत करेंगी। यह बात अग्निमित्रा पाल ने शनिवार को कुल्टी रोड शो के दौरान आसनसोल नगर निगम के 73 नंबर वार्ड स्थित मिठानी ग्राम में कही.
अग्निमित्रा पाल ने केंद्र के द्वारा केंद्रीय वाहिनी की 133 बटालियन भेजे जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि वह इससे संतुष्ट नहीं है। इसके जवाब में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस जिलााध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि अनुवर्त मंडल को चुनाव को लेकर यहां नियुक्त नहीं किया गया है।









0 टिप्पणियाँ