आसनसोल : दो साल बाद कोलकाता की सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज नामक कंपनी और आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा संयुक्त रूप से पोलो ग्राउंड में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रेड फेयर 19 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा। इस ट्रेड फेयर में बांग्लादेश थाईलैंड लेबनान दुबई मलेशिया कि व्यवसाई ने अपना सामान लाया है। जबकि भारत के 15 से अधिक राज्यो विदेशों के व्यवसाय गारमेंट फर्नीचर घर सजाने की समान लेकर आए हैं। बांग्लादेश का सारी दुबई का परफ्यूम, मलेशिया का ड्राई फूड, थाईलैंड लेबनान का ज्वेलरी लोगों को काफी आकर्षक लग रहा है। गौरतलब है कि शनिवार किसा ट्रेड फेयर को राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर उद्घाटन किया
ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कानून मंत्री मलय घटक के अलावा एडीडीए के चेयरमैन और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चंदन चटर्जी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरिंदम चटर्जी समेत अन्य अतिथि मंच पर आसीन थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत ट्रेड फेयर का उदघाटन किया। चेंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि दो साल बाद ट्रेड फेयर हो रहा है। ट्रेड फेयर से व्यवसायियों को काफी फायदा होता है। इसके पहले 2015 में फेमस ने ट्रेड फेयर का आयोजन किया था वहीं ट्रेड फेयर के संयुक्त आयोजनकर्ता सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव चंदन चटर्जी ने कहा कि बिजनेस के लिहाज से कोलकाता के बाद आसनसोल पश्चिम बंगाल में दूसरा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शहर है। वही मंत्री मलय घटक ने कहा कि करुणा बारिश के कारण पिछले 2 वर्षों से ट्रेड फेयर नहीं हो रहा है हालांकि चार बार आसनसोल में ट्रेड फेयर का आयोजन हुआ है मेला का इतिहास तू पता नहीं है लेकिन मेला लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है आसनसोल कभी उद्योग के मामले में रूर ऑफ़ इंडिया हुआ करता था। क्योंकि यहां एशिया का सबसे बड़ा साइकिल करखाना था, एशिया का सबसे बड़ा पाइप कारखाना कुल्टी में था। वैगन कारखाना बर्नपुर में था। टेलीफोन के तार बनाने का हिंदुस्तान केबल्स कारखाना था। यहां ऑक्सीजन गैस तैयार करने का कारखाना था। एशिया की सबसे बेहतरीन ग्लास फैक्ट्री थी। लेकिन दुर्भाग्य से एक पर एक सभी कारखाना बंद होती चली गई। फिर यहां ऐसा कारखाना नहीं खुली।आप उद्यमियों से आग्रह है कि आप लोग आसनसोल में कारखाना खोलें। इससे आपको भी लाभ होगा और रोजगार का भी सृजन होगा। मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थी। तो उन्होंने कुल्टी सेल ग्रोथ को रेल और सेल से जोड़ दिया। जिसके कारण आज कुल्टी सेल ग्रोथ बचा हुआ है। ट्रेड फेयर से आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। सरकारी स्तर से हम लोग आसनसोल उत्सव और पुस्तक मेला का आयोजन करते हैं। जिस तरह पुस्तक प्रेमी पुस्तक मेला का इंतजार करते हैं। उसी तरह इस मेला का भी लोगों का इंतजार रहता है कि इस मेले से अलग-अलग राज्यों और देशों के सामान को एक जगह ले सकेगें।









0 टिप्पणियाँ