सात मार्च 16 मार्च तक चलेगी माध्यमिक परीक्षा
दुर्गापुर: राज्य भर में माध्यमिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा के लिए महकमा के विभिन्न विद्यालयो में सफाई जोरो से जारी है. स्कूल प्रबंधन द्वारा परीक्षा केंद्रों को सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर की जा रही है. परीक्षा सोमवार सुबह 11:45 से शुरू होगी जो 3:00 बजे तक चलेगी. नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल समेत विभिन्न हाई स्कूलों में शनिवार प्रबंधन कमेटी की ओर से ठीक किया गया. इस बारे में माध्यमिक परीक्षा के महकमा संयोजक
प्राचार्य डॉ. कलीमुल हक ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. छात्रों को 11 : 15 तक क्लास में आना अनिवार्य है. 11: 45 में छात्रों को प्रश्न पत्र वितरण कर दी जाएगी. लंबे लॉकडाउन के बाद परीक्षा देने हेतु दूसरे स्कूल के परीक्षार्थी स्कूल आएंगे. इसके लिए शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है. छात्रों को बैठने के साथ साथ परीक्षा के दौरान छात्र के शारीरिक रूप से बीमार होने की स्थिति में बेहतर व्यवस्था करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेवारी है.इस बार महकमा के 50 सेंटरों पर माध्यमिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिनमें 13 मुख्य परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इस वर्ष महकमा में कुल 13225 छात्र माध्यमिक का परीक्षा देंगे , जिसमें 6100 लड़के एवं 7125 लड़कियां शामिल हैं. परीक्षा केंद्र में छात्रों को कोविड नियमों के तहत बैठने की व्यवस्था की जाएगी, एक सेंटर में दो सौ से लेकर ढाई सौ छात्र परीक्षा देंगे. विद्यार्थियों को कोविड नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में अस्वस्थ हुए छात्रों को परीक्षा देने हेतु केंद्र परिसर में आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें छात्रों को परीक्षा दिलाने हेतु चिकित्सक एवं नर्स के अलावा शिक्षक पीपीई किट से लैस रहेंगे.परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित रहेगा , बाहरी लोगों को स्कूल में दाखिला पर रोक रहेगी. परीक्षा केंद्र के समीप सभी यूरोप एवं साइबर कैप बंद रहेंगे परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों की कड़ी तैनाती रहेगी.









0 टिप्पणियाँ