माध्यमिक परीक्षा को लेकर स्कूलो में तैयारी जोरों पर

सात मार्च 16 मार्च तक चलेगी माध्यमिक परीक्षा




 दुर्गापुर: राज्य भर में माध्यमिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा के लिए महकमा के विभिन्न विद्यालयो में सफाई जोरो से जारी है. स्कूल प्रबंधन द्वारा परीक्षा केंद्रों को सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजर की जा रही है. परीक्षा सोमवार सुबह 11:45 से शुरू होगी जो 3:00 बजे तक चलेगी. नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल समेत विभिन्न हाई स्कूलों में शनिवार प्रबंधन कमेटी की ओर से ठीक किया गया. इस बारे में माध्यमिक परीक्षा के महकमा संयोजक 

प्राचार्य डॉ. कलीमुल हक ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. छात्रों को 11 : 15 तक क्लास में आना अनिवार्य है. 11: 45 में छात्रों को प्रश्न पत्र वितरण कर दी जाएगी. लंबे लॉकडाउन के बाद परीक्षा देने हेतु दूसरे स्कूल के परीक्षार्थी स्कूल आएंगे. इसके लिए शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है. छात्रों को बैठने के साथ साथ परीक्षा के दौरान छात्र के शारीरिक रूप से बीमार होने की स्थिति में बेहतर व्यवस्था करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेवारी है.इस बार महकमा के 50 सेंटरों पर माध्यमिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिनमें 13 मुख्य परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इस वर्ष महकमा में कुल 13225 छात्र माध्यमिक का परीक्षा देंगे , जिसमें 6100 लड़के एवं 7125 लड़कियां शामिल हैं. परीक्षा केंद्र में छात्रों को कोविड नियमों के तहत बैठने की व्यवस्था की जाएगी, एक सेंटर में दो सौ से लेकर ढाई सौ छात्र परीक्षा देंगे. विद्यार्थियों को कोविड नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में अस्वस्थ हुए छात्रों को परीक्षा देने हेतु केंद्र परिसर में आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें छात्रों को परीक्षा दिलाने हेतु चिकित्सक एवं नर्स के अलावा शिक्षक पीपीई किट से लैस रहेंगे.परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित रहेगा , बाहरी लोगों को स्कूल में दाखिला पर रोक रहेगी. परीक्षा केंद्र के समीप सभी यूरोप एवं साइबर कैप बंद रहेंगे परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों की कड़ी तैनाती रहेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली