रानीगंज- कोलकाता में स्वामी शिवानंद जी महाराज को मदर टेरेसा अवार्ड मिलने के बाद गुरुवार रानीगंज के तिराट स्तिथ बादु शिवानंद सेवा आश्रम की तरफ से सम्मानित किया गया. विगत 24 फरवरी गुरुवार कोलकाता के सत्यजीत राय ऑडिटोरियम हॉल में स्वामी शिवानंद जी महाराज को मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया. शिवानंद जी महाराज समाज के हर एक व्यक्ति की मदद करने की कोशिश करते रहते हैं उनकी इस प्रेरणा को देखकर ही उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है.ज्ञात हो कि इसके पूर्व पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु, अमेरिका की फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस अवार्ड से नवाजा गया था. स्वामी जी को मदर टेरेसा अवार्ड मिलने से सिर्फ आश्रम वासी ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि शिवानंद जी महाराज रानीगंज के हाड़ाभांगा स्थित आदिवासी पाड़ा जहां यह आश्रम स्थित है वहां की आदिवासी इलाके की महिलाओं को स्वनिर्भर करने के लक्ष्य से कई तरह के हस्तशिल्प कार्य सिखा रहे हैं. महिलाएं यहां कपड़े सिलना से लेकर, अगरबत्ती बनाना और कई तरह की हस्तशिल्प कला को सीख कर स्वावलंबी भी हुई हैं.शिवानंद जी महाराज मध्य प्रदेश और बिलासपुर में भी आश्रम का निर्माण करवा चुके हैं, जहां भी इसी तरह के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं.









0 टिप्पणियाँ