जामुड़िया-जामुड़िया थाना क्षेत्र के सात नंबर वार्ड स्थित शेखपुर में केलेस्टर स्पंज आईरन कारखाना में काम करने वाले श्रमिकों ने परिवहन को ठप्प कर गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कारखाना में कार्य करने वाले श्रमिकों का आरोप है उनके एरियर राशि का भुगतान का सठीक रूप से नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से मैनेजमेंट का घेराव कर रहें है. प्रदर्शन कर रहे श्रमिक भोला बाउरी ने कहा कि सालों काम करने वाले श्रमिक इस उम्मीद से काम करते हैं कि उन्हें सही समय पर और सही रूप से एरियर पैसा मिलेगा, लेकिन मैनेजमेंट इसमें घोटाले बाजी कर रहा है. मार्च महीने तक 25000 रुपए एरियर के रुपए दिए जाते हैं लेकिन इस बार 18000 रुपए दिए गए, नतीजा मजबूर होकर हमें प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठानी पड़ी. प प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक हमारे एरियर भुगतान का सही पैसा नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रशांत अधिकारी, विमल घोष, लक्ष्मीकांत बाउरी आदि श्रमिक उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ