आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज में संविदा तमक प्रणाली की शुरुआत




आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने अधीक से अधिक गैर-किराया राजस्व के सृजन के प्रयास के अंतर्गत आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 2 पर स्थित प्रीमियम लाउंज, प्लेटफार्म सं. 5 पर स्थित बेवरेज लाउंज और रिफ्रेशिंग लाउंज, महिला व पुरुष उच्च श्रेणी (एसी) तथा शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालयों एवं दुर्गापुर स्टेशन के उच्च श्रेणी (एसी) तथा शयनयान श्रेणी प्रतीक्षालयों को एनआइएनएफआरआइएस नीति के तहत उक्त प्रीमियम लाउंज, बेवरेज लाउंज, रिफ्रेशिंग लाउंज और प्रतीक्षालयों के उन्नयन, रखरखाव तथा कर्मियों की तैनाती हेतु अगले 5 वर्षों की संविदात्मक अवधि के लिए मेसर्स - टेस्टी फूड के पक्ष में संविदा का अधिनिर्णय किया है। इसके एवज में आसनसोल मंडल के रेलवे के कोष में अगले 5 वर्षों के लिए ₹77.6 का गैर किराया राजस्व का अर्जन होगा। साथ ही, इससे मंडल को इन यूनिटों में कर्मचारियों की तैनाती, इसकी साफ-सफाई और रखरखाव पर रेल कर्मियों के पीछे होने वाले खर्च के रूप में 90 लाख रुपए की बचत होगी।

श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने आज 29.3.2022 को यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म सं.2 पर स्थित प्रीमियम लाउंज के संविदात्मक (ठेके पर आधारित) प्रणाली की शुरुआत की है।

आसनसोल स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाएं : (35) इंडिविजुअल सोफा - प्रति घंटे ₹30 प्रति पैसेंजर की दर से, (5) रिपक्लाइनर और (5) बेड - प्रति घंटे ₹50 प्रति पैसेंजर की दर से उपलब्ध है। इसके अलावा यात्रियों के लिए कंप्लीमेंट्री वाईफाई, टीवी, समाचार पत्र और पत्रिकाएं भी दिनभर उपलब्ध है। भोजन और पेय पदार्थ भी एमआरपी के दर पर लाउंज के भीतर उपलब्ध कराए जाते हैं।

 इस अवसर पर श्री एम.के. मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक-I, श्री बी.के. त्रिपाठी/ अपर मंडल रेल प्रबंधक-II, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली