रानीगंज-रानीगंज थाना की पुलिस की तत्परता की वजह से एक बार फिर से रांनीगंज में एक बड़ी घटना को नाकाम किया गया. बुधवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में रानीगंज थाना के सिविक वालंटियर के जवानों ने अपनी सूझबूझ से बैंक में एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही दो अपराधी को धर दबोचा. रानीगंज के तिलक रोड इलाके स्तिथ एक सरकारी बैंक के समीप प्रातः साढ़े 10 बजे तिलक रोड में स्थित सिंडिकेट बैंक में गल्ला व्यवसाई विनोद मारोदिया का कर्मचारी से दो अज्ञात लोगों ने रोक कर अपने आप को पुलिस का अधिकारी बतलाया एवं उसे बैग खोल कर दिखाने को कहा. बैग के अंदर केवल चाबी थी. बुरे घटना अंजाम को भापते हुए स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिससे दोनो अपराधी इधर-उधर भागने लगे. एक व्यापारी के घर में घुसकर छत के द्वारा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के नजदीक एक रेस्टोरेंट की छत से अपराधी सड़क पर कूद गये,तबतक पीछे से सिविक पुलिस के जवानों ने उन्हें धर दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स और तिलक लाइब्रेरी इलाके में काफी देर तक द्वारा लुका छुपी करने के बाद आखिरकार दोनों डकैत पुलिस के हत्थे चढ़े. सूत्रों के अनुसार बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए 4 से 6 लोगो दल रानीगंज पहुंचा हुआ था. पुलिस को देख 4 किसी तरह भागने में कामयाब हो गए.ए सी पी सेंट्रल दो तथागत पांडेय ने बताया कि दोनों अपराधियों की पहचान 36 वर्षीय भोपाल निवासी काजी जोजो जाफरी और 40 वर्षीय सलीम अली के रूप में हुई है.यह लोग बैंक में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे.पुलिस का कहना है की इन अपराधियों का दल पहले भी दो बार घटना को अंजाम दे चुका है, इस बार की घटना में पुलिस इनके रांनीगंज में प्रवेश होते ही सजग हो उठी , जिसकी वजह से घटना को अंजाम नहीं दे पाए. पुलिस को इनके पास से दो रिवाल्वर,एक मोटरसाईकिल तथा अन्य कई सामग्री बरामद हुए.पुलिस इन दोनों अपराधियों को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में प्रस्तुत कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.










0 टिप्पणियाँ