रानीगंज-आगामी 12 अप्रैल आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के सामने से वाम उम्मीदवार पार्थो मुखर्जी के समर्थन में एक रैली निकाली गई.इस रैली में पार्थो मुखर्जी ने लोगो से अपने पक्ष में वोट देने की अपील किया.यह रैली 93 नंबर वार्ड के कीर्तनिया पाड़ा, हल्दार बांध और अशोक पल्ली इलाके में की गयी. सीपीआईएम उम्मीदवार का कहना है कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है इससे एक बात तो साफ है कि जब तक तृणमूल की सरकार को जड़ से उखाड़ कर नहीं फेंका जाएगा, तब तक राज्य की जनता आराम से नहीं रह पाएगी. इस रैली में रांनीगंज के पूर्व विधायक रुनू दत्ता, हेमंत प्रभाकर, मनोजीत बोस, कृष्णा दास गुप्ता, सुप्रियो राय आदि उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ