जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के केन्दा फाड़ी अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर शनिवार को मध्य रात्रि में तपसी पेट्रोल पंप और कनुस्तोरिया काली मंदिर के बीच तीन वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो वाहन का चालक घायल हो गया.मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर हरिपुर से पंजाबी मोड़ की ओर जा रहे एक बोलेरो वाहन पंजाबी मोड़ से हरिपुर की ओर आ रही एक जीप से टकरा गया.उसी समय हरिपुर से पंजाबी मोड़ की ओर जा रहे एक अन्य बोलेरो चालक ने दोनों वाहन की टक्कर को देखते हुए अपने वाहन को सड़क के किनारे लगाया .उसी क्षण जीप को टक्कर मारने वाले बोलेरो ने खड़े एक बोलेरो को भी टक्कर मार दी. खड़े बोलेरो से आमने-सामने टकराने से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.वहीं एक घायल बोलेरो के चालक को केंदा पुलिस फांड़ी पुलिस पहुँच कर उसे बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गयी.










0 टिप्पणियाँ