आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोर्ड के मेयर चेयरमैन और पार्षदों को शपथ ग्रहण किए हुए एक माह होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। लेकिन अभी तक मेयर परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं बोर्ड का पूर्ण कमेटी का गठन नहीं हुआ है। इसलिए भाजपा की पार्षद चैताली तिवारी ने एक पत्र के माध्यम से मेयर विधान उपाध्याय को म्युनिसिपल एक्ट 2006 को याद दिलाई है। जिसमें प्रावधान है कि पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के 1 माह के अंदर उप मेयर मेयर परिषद सदस्य का गठन हो जाना चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि एक जिम्मेदार पार्षद होने के नाते वे मेयर को आग्रह करना चाहती हैं कि म्युनिसिपल एक्ट 2006 को पालन करें। जिस में उल्लेख है कि पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के 1 माह के भीतर नगर निगम बोर्ड का गठन हो जाना चाहिए। पार्षदों के शपथ लेने के एक माह में केवल 72 घंटे बाकी है।लेकिन इस दिशा में मेयर के तरफ से कोई प्रगति नहीं दिख रही है।मेयर 72 घंटे के अंदर बोर्ड का गठन करें नहीं तो विपक्षी पार्षद कानूनी रास्ता का रूख अख्तियार करने के लिए बाध्य होंगे।










0 टिप्पणियाँ